मीरजापुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीजेपी ने एक तरफ जहां 15 अगस्त के दिन यूपी के साढ़े चार करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है वहीं दूसरी तरफ उसने अब एक बड़े कार्यक्रम का भी ऐलान किया है। बीजेपी के पदाधिकारियों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अहरौरा मण्डल की यूपी इकाई देश के विभाजन की याद में 14 अगस्त को “विभाजनकारी स्मृति दिवस’ मनाया गया।
विभाजनकारी स्मृति दिवस, क्षेत्र के बूढ़ादेई रवानी टोला महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष स्वेता सिंह के आवास से होते हुए चुंगी, नई बाजार, अस्पताल से कसरहट्टी, चौक बाजार, तकिया, टिकरा खरंजा, सत्यानगंज से होते हुए भाजपा कार्यालय मण्डल अहरौरा समाप्त किया गया। भाजपा महामंत्री मिर्जापुर हरिशंकर सिंह के अध्यक्षता में मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वेता सिंह के नेतृत्व सैकड़ो महिलाओं के साथ तिरंगा विभाजनकारी स्मृति दिवस, मौन जुलूस निकाला गया।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, महामंत्री जयकिशन जायसवाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चा वेदप्रकाश, संतोष अग्रहरी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे