Breaking News

गरीबों के मसीहा के तौर पर कार्य कर रही है श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं धर्मार्थ संस्था, जरुरतमंदों को बांटे राशन एवं मास्क

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

इस महान संकट घड़ी में सलाह नहीं साथ देने की है आवश्यकता- प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा

मीरजापुर। जिले के मदापुर, तेनुई और पतवाई सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों बेसहारों के घर घर जाकर श्री नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संस्था जौनपुर एवं उत्तर प्रदेश कम्यूनिटी एसोसिएशन यू के लंदन के द्वारा यह सहयोग किया जा रहा है, श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं धर्मार्थ संस्था के प्रबन्धक दिनेश विश्वकर्मा नें अपनें सहयोगी लोक गायक धर्मेन्द्र शर्मा, गोविंद कुमार , मनीष कुमार,अंकुर मौर्य, रवीन्द्र और कई अन्य सदस्यो को लेकर जरूरतमंदों के घर घर जाकर मास्क साबुन सहित सूखा राशन को भी लोगों में बाटा ।


मास्क,साबुन,और सूखा राशन पाकर गरीबो के चेहरे खुशी से खिल उठी लोगों नें इस संस्था के लोगों को खूब दुआयें दिये।
इस अवसर पर श्रीनर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संस्था के मन्दिर प्रबन्धक दिनेश विश्वकर्मा नें मीडिया के लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोगो को मिलकर गरीबों की सेवा करनी चाहिये और प्रकृती की बनाई हुई व्यवस्था से छेड़छाड़ न करें और आपस मे प्रेम और सत्भाव उसी तरह बरकरार रखनें की आजभी बहुत आवश्यकता है।

 

तभी हम कोरोना जैसी बिमारी को हराने मे हम सफल हो पायेंगे।और हम सभी को सद्भाव रखते हुवे इस धरती माँ की रक्षा एंव सुरक्षा करनी चाहिये समय रहते अगर हमलोग नहीं ध्यान दिये तो आनें वाले समय में ऐसे सुनामी और अनेक महामारी का सामना करना पड़ सकता है फिर बचना एंव बचाना बहुत मुश्किल होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …