Breaking News

ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह करेंगे साकार

माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी के महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर भारत के सपने को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह करेंगे साकार ।

रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर

जनपद बलरामपुर के नगर पालिका परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवमई 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किए गए कार्यों से आम जनमानस को अवगत कराने हेतु सदर विधायक पलटूराम जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष भाजपा , नगर अध्यक्ष भाजपा , समस्त सभासदगण अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ, अग्रणी जिला प्रबन्धक – लीड बैंक बलरामपुर, परियोजना निदेशक डूडा , उपायुक्त उद्योग , निदेशक – इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर , जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी , श्रम अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत उपायुक्त स्वतः रोजगार सूबेदार सिंह के निर्देशानुसार दिनाँक 16 मार्च 2021 को प्रारम्भ कराई गई

वित्तीय साक्षरता सखी के 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबन्धक – अनिमेष श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बलरामपुर के अभी तक की उपलब्धियों , वर्तमान सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न विभागों द्वारा अभिसरण के माध्यम से आजीविका संवर्द्धन के कार्यों व जनपद बलरामपुर के स्वयं सहायता समूहों के विशेष उपलब्धियो के बारे में उपस्थित मुख्य अतिथि , मंचासीन जन प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को अवगत कराया गया । मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक पलटू राम जी ने स्वयं सहायता समूहों के कार्यों को सराहा और कोरोना काल मे जब पुरे विश्व मे सम्पूर्ण लॉकडाउन था तब प्रदेश के ओजस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी के एक आवाह्न पर जनपद के समूहों द्वारा 2 लाख से ज्यादा फेस प्रोटेक्शन मास्क ,\

3000+ PPE किट निर्माण कर अपने आजीविका में वृद्धि करने की सराहना की गई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समूहों के लिए कोटे के दुकान , ICDS विभाग में ड्राई राशन वितरण , UPPCL के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल रिडिंग व कलेक्शन , बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूल यूनिफॉर्म सिलाई , ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शैचालय के देख-रेख में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने को कहां गया तथा प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने को कहां गया । मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक द्वारा प्रशिक्षित वित्तीय साक्षरता सखी को प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया तथा प्रशिक्षित वित्तीय साक्षरता सखी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …