Breaking News

गांव बचाइये देश बचाइये -हृदयेश तिवारी

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। बड़हलगंज-कोरोना महामारी में गरीबों तथा असहायों की मदद के लिए सामाजिक संगठन,जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी आगे आने लगे हैं।इसी क्रम में बड़हलगंज ब्लाक के ग्राम सभा टांडा में समाज सेवी युवानेता आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में गांव के ही इंजीनियर हृदयेश तिवारी ने सोमवार को गांव में कोरोना महामारी से बचाव हेतु ऑक्सीमीटर,बी०पी० मशीन, भाप केतली,थरमामीटर मास्क एवं सेनेटाइजर आदि का ग्रामीणों में वितरण किया एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु सुझाव भी दिया।हृदयेश ने कहा कि हम गांवों को बचाकर ही देश को बचा सकते है।
इस अवसर पर सुरेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी,अजय तिवारी,संदीप तिवारी,सुमित तिवारी,आलोक त्रिपाठीदेवेश तिवारी,दमयन्त तिवारी,
चुन्नीलाल,अमित,स्वप्निल, आदित्य मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …