Breaking News

सशस्त्र सीमा बल, ने किया 15 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया समापन

तीस बेरोजगारों को इलेक्ट्रिशियन का प्रमाण पत्र कमांडेंट ने किया वितरित

मोहित गुप्ता श्रावस्ती। जनपद में 62वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भिनगा के कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के कुशल नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में पंद्रह दिवसीय इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह समवाय मुख्यालय, तरुस्मा में आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 दिसंबर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक सीमा चौकी तरुस्मा और ककरदरी कार्यक्षेत्र के 30 बेरोजगार ग्रामीणों को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आजीविका में सुधार लाना है।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को इलेक्ट्रिशियन कार्य की तकनीकी जानकारी और व्यावसायिक कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा रहे। उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने सशस्त्र सीमा बल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को उन्नत करने में सहायक हैं। कार्यक्रम के दौरान कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल केवल देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भी समर्पित है।

उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने कौशल का उपयोग कर बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गोवर्धन पुजारी उप कमान्डेंट,अन्य अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …