Breaking News

अयोध्या – मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कसी कमर

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – मिल्कीपुर उपचुनाव चुनाव से जुड़ी तैयारी के संदर्भ में शिक्षक सभा अयोध्या की एक महत्वपूर्ण बैठक “कालिका प्रसाद अंबिका प्रसाद माध्यमिक विद्यालय कुचेरा” में विधानसभा अध्यक्ष रामचेत यादव की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव के संचालन में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव शिक्षक सभा डॉ जितेंद्र प्रसाद मिश्रा (मंडल प्रभारी अयोध्या) ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को अधिकतम वोटो से जीतने के लिए शिक्षकों ने कमर कस ली है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपदीय एवं प्रदेशीय पदाधिकारी पांच पांच पोलिंग स्टेशनों की जिम्मेदारी लेंगे और वहां किए गए कार्यों की प्रगति आख्या जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रभारी तक पहुंचाएंगे ।

सभी शिक्षक गण जन- जन तक समाजवादी पार्टी की कार्यों और नीतियों को पहुंचते हुए पार्टी की विजय सुनिश्चित करने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे| बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि विगत चुनाव की तरह इस बार भी मिल्कीपुर की महान जनता विपक्षियों के सारे चुनावी हथकंडों का जवाब समाजवादी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत कर देगी l शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं सह प्रभारी मिल्कीपुर डॉक्टर बिलाल अहमद खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिल्कीपुर की महान जनता हमेशा फिरका परस्ती के खिलाफ रही है और इस बार भी समाजवादी पार्टी को चुनाव जितवा कर ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी करेगी ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार बैठक को जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह यादव रामचेत यादव, अवनीश प्रताप सिंह, आनंद शुक्ला ने भी संबोधित किया | इस अवसर पर राजदेव यादव कश्यप यादव उपेंद्र यादव तुलसीराम शिव मगन रामनरेश यादव विवेक मनोज वीरेंद्र यादव अनुज और मोहम्मद आसिफ सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …