Breaking News

साक्षी और पल्लवी ने एन एम एम एस के लिए क्वालीफाई किया

ibn news फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नं-3 में कक्षा आठ की छात्राओं साक्षी और पल्लवी ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है | प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने साक्षी और पल्लवी को बधाई देते हुए और भी परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया | रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि साक्षी और पल्लवी ने फिर से सिद्ध कर दिया है कि राजकीय विद्यालयों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है क्योंकि राजकीय विद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त प्रशिक्षित अध्यापक कार्यरत हैं जिनके मार्गर्देशन में सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त होती है | जो छात्र और छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर या ऑनलाइन के माध्यम से निरंतर परिश्रम करते हैं उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है | प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा,मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम,रेणु कुमारी, संजय मिश्रा,साधना कथूरिया, सूबे सिंह,सीमा तनेजा और सीमा गेरा ने साक्षी और पल्लवी का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनन्दन किया | उल्लेखनीय है की हरियाणा प्रदेश के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों के बच्चें इस परीक्षा में सम्मिलित हुए और लॉकडाउन वाले वर्ष में बच्चों द्वारा यह गौरव प्राप्त करना निसंदेह बहुत ही सराहनीय है और विद्यालय के लिए गर्व का विषय है | मनचंदा ने समस्त विद्यालय परिवार का स्वागत और अभिनन्दन करते हुए कहा कि साक्षी और पल्लवी से सीख लेकर अगले वर्ष और भी ज्यादा बालिकाएं परिश्रम और लगन से अध्ययन कर नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय और जिला शिक्षा विभाग का नाम रोशन करेंगी |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …