Breaking News

सदर विधायक ने मत्स्य पालन को बढ़ावा एवं संरक्षण के उद्देश्य से रिवर रैंचिंग का चलाया अभियान

Ibn24×7news
महराजगंज
प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा एवं संरक्षण के उद्देश्य से रिवर रैंचिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज रोहिन नदी के किनारे घाट पर 4लाख मछली के बड़े आकार के बच्चे गंगा नदी में छोड़े गए ।

मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मछलियों को नदी में छोड़ा।इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि नदी के जल को शुद्ध और निर्मल करने के साथ नाइट्रोजन युक्त प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग की तरफ से रिवर रैचिंग प्रोग्राम शुरू क्रिया गया है ।जिसके तहत आज रोहिन नदी में 4 लाख मछलियां रोहीन नदी में डाली गई । बड़ी होकर यह मछलियां एक तरफ जहाँ नदी का पर्यावरण सही रखेंगी वहीं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा और मछुवा समुदाय भी खुशहाल होंगे । रोहिन नदी के जल में मत्स्य पालन को बढ़ावा एवं संरक्षण के उद्देश्य से रिवर रैंचिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम नदी में जैव विविधता के संरक्षण और नदी के इको सिस्टम तंत्र के संतुलन तथा मत्स्य सम्पदा के नुकसान को कम करने में सहायक साबित होगा। उप मत्स्य निदेशक बृजेश कुमार ने विषय वस्तु पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य है कि मात्स्यिकी क्षमता का सतत , उत्तरदायी समावेशी,और सामयिक तरीके से विदोहन करना, मात्स्यिकी उत्पादन में विस्तारीकरण ,सघनता विविधीकरण के माध्यम से वृद्धि करना एवम् भूमि व जल का ऊपजाऊ उपयोग करना। मछुओ एवम् मत्स्य पालकों की आय को दुगुना करना और रोजगार सृजन, कृषि के सकल मूल्यवर्धन एवम् निर्यात में मात्स्यिकी गतिविधियों की हिस्सेदारी बढ़ाना।इस अवसर पर सहायक मत्स्य निदेशक आशीष मौर्य ने लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनाथ निषाद, जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर निषाद, बाबू लाल निषाद, मंडल प्रभारी निषाद पार्टी ईश्वर चंद्र,निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, वीरेंद्र लोहिया व प्रमोद पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …