Breaking News

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए।

इस मौके पर क्लब के प्रधान रोटेरियन वीरेंद्र मेहता,प्रोजैक्ट लीडर्स रो.माधवी हंस,अवध प्रताप सिंह, कुलदीप साहनी,उदय मेहता,मोती लाल गुप्ता,अर्चना शर्मा,पूनम गेरा,प्रेम पसरीचा, गुरमान सिंह विरदी,प्रीतम जुनेजा बिपिन मेंहदीरत्ता,सतीश अदलक्खा,विवेक सूद,निर्मल राणा,नलित सच देवा,आलोक गुप्ता,अनिल शर्मा,केशव जुनेजा,शुभांकित,मुदित,टोनी पहलवान आदि मोजूद रहे। इस मौके रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन,पुलिस प्रशासन,होप एंड हेल्प फाउंडेशन के साथ-साथ अमृता अस्पताल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर वीरेंद्र मेहता ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसे भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में लोगों को जहां आज ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया वहीं उन्हें हेलमेट भी वितरित किए गए। साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को किस तरह से प्राथमिक उपचार लोग दे सकते हैं,इसका अमृता अस्पताल के प्रतिनिधि द्वारा डेमो भी दिया गया। इस मौके पर शिरड़ी साईं बाबा स्कूल की छात्राएं भी मौजूद रहीं। वहीं सभी गणमान्यजनों ने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें बल्कि अन्य लोगों को भी जागरुक करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्योगों के लिए है नायाब बजट: वीरभान शर्मा

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *