Breaking News

अलंकार योजना में रिमझिम राठौर का चयन हुआ। मुख्यमंत्री अलंकार

अंलकार योजना के लिए
रिमझिम राठौड़ का हुआ चयन

बीगोद–
लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पी एम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर की छात्रा रिमझिम राठौड़ को वाणिज्य संकाय में नब्बे प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अलंकार योजना के लिए चयन किया गया ।

पी एम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात हे की हर बार वाणिज्य संकाय में विद्यालय की छात्रा बाजी मारती रहती है, ये सब बालिकाओ की मेहनत और शिक्षकों द्वारा अच्छे अध्यन का ही परिणाम है, स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी ने कहा कि रिमझिम राठौड़ नियमित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी में जाती है और खेल खेलती है लेकिन साथ ही साथ अपनी पढ़ाई पूरी लगन और मेहनत से करती है और अपने गुरुजनों का सम्मान करती है जिसका उसको प्रतिफल मिला

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने निजी सोनोग्राफी सेंटर का किया निरीक्षण

  रिकॉर्ड की जांच कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पूर्ण पालना के दिए निर्देश (प्रमोद कुमार …