Breaking News

किसान संघ की जिला बैठक सम्पन

किसान गर्जना महारैली की तैयारियां जोर शोर से
बीगोद – भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में 19 दिसम्बर 2022 को दिल्ली में होने वाली किसान गर्जना महारैली के लिए भीलवाड़ा क्षैत्र में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
भारतीय किसान संघ की जिला बैठक 4 दिसम्बर 2022 रविवार दोपहरे 12.00 बजै संस्कृति मन्दिर 10- अशोक नगर , भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष बद्रीलाल तेली की अध्यक्षता में हुई । जिला बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलालजी जाट , प्रान्त महामंत्री अम्बालाल जी शर्मा , प्रान्त संगठनमंत्री प्रमानन्दजी भाईसाहब आदी अधिकारियों का मार्गदर्शन रहेगा ।

किसान संघ की जिला बैठक में 19 दिसम्बर की किसान गर्जना महारैली रामलीला मैदान दिल्ली की तैयारियों एवं योजनाओं पर विचार-विमर्श कर आगे की कार्ययोजना बनायेगे । जिला बैठक में जिला कार्यकारिणी , तहसील कार्यकारिणी एवं उपर के सभी कार्यकर्ता भाग लेगे ।

भारतीय किसान संघ के संभागसहमंत्री सत्यनारायण बाज्या ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 19 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानों की गर्जना महारैली का आयोजन किया जाएगा ।

संभागसहमंत्री बाज्या ने बताया कि इस किसान गर्जना महारैली में किसानों को फसलों के लागत मूल्य पर आधारित लाभकारी मूल्य दिलाने ,कृषि उपकरणों एवं आदानपर लगी जीएसटी हटाने , किसान सम्मान निधि की राशी में बढोतरी करने , किसान विपणन व्यवस्था में आधुनिकीकरण करने , दीर्घकालिक कृषि आयात निर्यात नीति लाभकारी करने समेत विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली में गर्जना रैली का आयोजन होगा ।

जिला बैठक में संभाग उपाध्यक्ष सोहनलाल माली , संभाग महिला प्रमुख अनूकंवर , जिलाउपाध्यक्ष भैरुलाल आचार्य , महावीर सिंह राजपूत , सहाड़ा तहसील अध्यक्ष उमाशंकर ,जिलामंत्री भागूलाल गुर्जर ,जिलाकोषाध्यक्ष लादुलाल जाट ,जिलासहमंत्री गुद्दडमल गुर्जर , माण्डलगढ़ तहसील अध्यक्ष श्यामलाल सुथार आदी किसान कार्यकर्ता मोजूद थे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:अराजको ने बिगाड़ी सामाजिक समरसता दो मंदिरों में तोड़-फोड़ एक का शिवलिंग भी गायब

  राकेश की रिपोर्ट गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के दो शिव मंदिरों …