Breaking News

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी राष्ट्र के रत्नों में से एक – निशात अली

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां के आवास पर श्रद्धेय नेता जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां ने कहा कि संसार में कुछ लोग ऐसे भी जन्म लेते हैं जो अपने व्यक्तित्व के जरिए साधारण सख्स न रहकर समाज व राष्ट्र के लिए बहुमूल्य रत्न साबित होते हैं। ऐसे ही प्रतिभा के धनी थे, धरती पुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी,जिन्होंने हमेशा सड़क से लेकर सत्ता के गलियारों तक गरीबों की हक की लड़ाई लड़ी, उन्होंने कहा कि स्व नेता जी ने अपनी नायाब खूबियों की बदौलत सियासी फलक पर चमकते सितारे की तरह जनता के दिलों पर राज किया।

और देश व प्रदेश को हमेशा आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे रहे। इस मौके पर उन्होंने स्व नेता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर समाजसेवी दानिश हुसैन खां ने कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव जी का व्यक्तित्व बहुत ही विराट था। उनकी सोच ग्रामीण गरीब उत्थान की थी। गांवो गरीबों का समग्र उत्थान उनका मौलिक चिंतन था।

जो अपने व्यक्तित्व से सामान्यता व सरलता से समाज व राष्ट्रहित में बहुमूल्य साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोच दलित,अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा, वर्ग और किसानों के प्रति उत्थान हेतु अपना पूरा जीवन समर्पित किया। यहीं नहीं गांवो को शहरों के तरीके से विकसित करने का सपना अपने मन में संजोए हुए थे। उनके द्वारा किए गए प्रयास हमेशा उल्लेखनीय रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पूर्व प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली खां, मोहम्मद खालिद खां, अब्सार खां, कामरान खां, बाबा जगजीवन दास, इशराक खां, इंजमाम हुसैन, जुनैद अहमद, काब अली, पूर्व प्रधान इदरीश खां, जुनैद अहमद, राम अचल यादव, कारिया यादव,व सकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी – तुलसी विवाह के पर्व के लिए सज रही महादेव की काशी भक्त कर रहे इंतजार

राकेश की रिपोर्ट वाराणसी एक ऐसा शहर है, जिसे धर्म की नगरी के नाम से …