प्रशासन ने डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालों को 48 घंटे में पकड़ने का दिया आश्वासन
मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :–
कोलकता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर्स पर पुलिस की मौजूदगी में भीड़ द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ और गत दिनों भीनमाल के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर व स्टॉफ के साथ मारपीट की घटना के विरोध में आइएमए के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर शनिवार नगर सहित उपखंड क्षेत्र में संचालित समस्त सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंग सहित अस्पताल से जुड़े स्टाफ ने आपात सेवाओं को छोड़कर आगामी 24 घंटे तक हड़ताल रखी एवं रैली निकालकर एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई। आह्वान के तहत शनिवार को आयोजित हड़ताल को लेकर सुबह छह बजे से अस्पताल बंद रहे। करीब नौ बजे अध्यक्ष डा हिम्मतकुमार व डॉ बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी स्थानीय अंबेडकर तिरावा से जुलूस के रुप में मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां दिनभर धरना प्रदर्शन कर मांगों को लेकर नारेबाजी कर आगेश प्रकट किया। इस दौरान दर्जनभर वक्ताओं ने कोलकत्ता व भीनमाल के निजी अस्पताल में घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। वही डॉक्टर्स को हड़ताल के चलते प्राथमिक ईलाज के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।