Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन दिवस व इंदिरा गांधी की पुण्य स्मृति पर उनको को याद कर उनके आदर्शों पर चलने की प्रैरणा ली

लोह पुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का जीवन अनुकरणीय है प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा

अवसर पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं एकता दिवस की शपथ दिलाई

बीगोद– सोमवार को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती एकता दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि नमन कर ,यादकर मनायी।

कार्यक्रम की शुरुआत पर विद्यालय परिवार ने सरदार वल्लभभाई पटेल व इंदिरा गांधी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गयी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा लोह पुरुष पटेल का जीवन अनुकरणीय है उनकी प्रशासनिक प्रतिभा व देश को एक साथ लाने के अटूट प्रयासों पर याद किया व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला दोनों महापुरुषों के गुणों को जीवन मे आत्मसात करने , आदर्शो पर चलने के लिए कहा।

पत्र पत्रिकाओं, किताबों से विचारों ग्रहण कर शिक्षा क्षैत्र आगे बढने के लिए कहा। इस दौरान बालिकाओं को एकता की शपथ दिलायी।( फोटो कैप्सन– विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन कर याद करते हैं)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगाल परिवार निवास पर कथा वाचक सत्कार करते

  बीगोद–कस्बे में चल रही भागवत कथा ,और नानी बाई को मायरो के कथा वाचक …