Breaking News

मूसलाधार बारिश में हुए नुकसान का क्षेत्रीय विधायक ने लिया जायजा

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

त्वरित निदान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,

17/09/2021 मवई अयोध्या – विधान सभा रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवो में मूसलाधार वर्षा के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है।लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।इसके साथ साथ कच्चे मकान भी गिर गए।बारिश थमते ही भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने किसानों के दर्द को जानना चाहा, और वह क्षेत्र में निकल पड़े। विधायक ने गांव गांव जाकर किसानों की फसले व गिरे घरो का जायजा लिया।श्री यादव ने उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा में गिरे मकानों व फसलो के हुए नुकसान के जल्द सर्वे कराये। आपको बता दें कि अधिकारी क्षेत्र में पहुंच नहीं पाए, उससे पहले विधायक ने क्षेत्र में पहुंच कर लोगों के दर्द को बांटा।

क्षेत्रीय विधायक ने वनमऊ,भवानीपुर,सैदपुर,चंद्रा मऊ,सैमसी,रामपुर,सहित कई ग्राम सभाओं में फसलों के नुक़सान को देख किसानों से बातचीत करते हुए समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा कि राजस्व टीम गांव गांव जाकर सर्वे कर रहे है और 48 घण्टे की भीतर ही जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट भेज दी जाएगी।और जल्द ही बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,भाजपा नेता शिव कुमार पाठक,जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्मल शर्मा, प्रधान जावेद,सहित किसान मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साई धाम में 526 कन्याओं को सर्विकल कैंसर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सर्विकल कैंसर महिलाओं की एक घातक बीमारी है, जिससे …