Breaking News

घुघली की बंद चीनी मिल में छापेमारी,सैकड़ो बोरी कनाडियन मटर के साथ हजारो बोरी ई०एफ०को०खाद बरामद

Ibn न्यूज़ टीम
घुघली महराजगंज
जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम साईं तेजा ने घुघली के बंद चीनी मिल परिसर में छापेमारी की जिसमे सैकड़ों बोरी कनाडियन मटर के साथ हजारों बोरी इफको की खाद बरामद हुई है। इसके अलावा खाद पैकिंग मशीन तथा साथ में खाद की नई खाली बोरियां भी भारी मात्रा में बरामद हुई हैं।

इस कार्रवाई से हड़कंच मच गया है। पुलिस प्रशासन यह पता कर रहा है कि कनाडियन मटर को बंद चीनी मिल में आखिर रखवाया किसने? इफको खाद की पैकिंग मशीन व खाली बोरी से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मिल परिसर में इफको में कहीं नकली खाद की पैकिंग तो नहीं हो रही थी। बरामदगी के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम साईं तेजा सीलम ने बताया कि चीनी मिल के एक गोदाम में कूलर, फ्रीज, वाशिंग मशीन व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी बरामद हुआ है। पूरी तरह जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बहरहाल प्रशासन ने बरामदगी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस छापेमारी से घुघली में सनसनी मची हुई है। कई रसूखदार लोगों के गर्दन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है क्योंकि चीनी मिल के आसपास के सभी लोग यह जानते हैं कि मिल जनतनल के अंदर किसने गोदाम बनाया था। किसका सामान आता रहता था। सबसे बड़ी बात चीनी मिल के अंदर से हजारों बोरी इफको खाद , बोरी की पैकिंग मशीन व भारी संख्या में खाली बोरी की बरामदगी इस तरफ संकेत कर रही है कि चीनी मिल के अंदर नकली खाद की पैकिंग हो रही थी ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …