Breaking News

अव्यस्थित ठेलों से आमजन परेशान जिससे बढा अतिक्रमण

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

ग्राम वासियो पंचायत प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर ठैले व्यस्थित करने की मांग

बीगोद– कस्बे के मैन बस स्टैण्ड, सत्यनारायण भगवान मंन्दिर, पुराना हास्टपीटल मुख्य मार्ग, सुथार मौहल्ले ,पानी खेल सामने ,ठैले, कैबिने, वालो ने अव्यस्थित हो कर काबिज होने से मार्ग जाम होने से अतिक्रमण व्याप्त हो गया। जगह, खरीद, फरोख्त को लेकर थैले वाले पूरे दिन आपस लडते झगड़ते नजर आते जिससे आमजन बेहद परेशान इस बारे मे कई बार पंचायत को लिखित व मौखिक मे अवगत करवाने के बाद स्थिति ज्यो की त्यो बनी हुयी। अव्यवस्थित खडे थैल़ो से अतिक्रमण होने से आये दिन हादसे होने संभावना बनी रहती।बस स्टैंड मार्ग , गली मौहल्लो से दुपहिया, चार पहिया वाहनों , राहगीरों को आवाजाही परेशानी होने के साथ हर समय दुघर्टना होने संभावना बनी रहती। शुक्रवार को भी बस स्टैंड पर थैले वाले आपस लडने व उलझने से भीड़ एकत्रित हो गई जाम लग गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामला शान्त करावकर ठैलो व्यवस्थित किया। लेकिन फिर भी वही स्थिति हो गयीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की समय रहते पंचायत प्रशासन व पुलिस मिलकर ठेलों को व्यवस्थित कराएं ताकि आमजन परेशान न हो कस्बे में शांति बनी रही।
संरपंच मेहरून बानू का कहना है जल्दी से थैल़ो को व्यस्थित करेंगे
(फोटो कैप्सन– मैन बसस्टैंड पर पुलिस प्रशासन भीड़ हटाकर, मामला शांत कर ठैले को व्यस्थित करती) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …