Breaking News

कांग्रेस सरकार बनने पर मूलभूत सुविधा देना होगी प्राथमिकता:शारदा राठौर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभा में पहुंची पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर लोगों को मूलभूत सुविधा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
सभा के दौरान कालोनी वासियों ने पूर्व विधायक शारदा राठौर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया लोगों ने बताया कि कॉलोनी की सड़क मुख्य सड़क से काफी नीची है। बरसात होने पर सड़क जल मग्न हो जाती है। नालिया गंदगी से भरी पड़ी है सफाई न होने के कारण पानी निकासी नहीं हो रही है। नाली की गंदगी बेहकर घरों के सामने जमा हो जाती है। जहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है ।

लोगों ने बताया कि कॉलोनी में पीने के पानी की भी समस्या है सीवरेज लाइन जाम रहती है। मेन हाल से गंदा पानी निकाल कर सड़क पर बहता रहता है। जिससे मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग जल जनित बीमारी के शिकार हो रहे हैं। कॉलोनी वासियों की समस्याओं पर आश्वासन देते हुए पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि चुनाव नजदीक है। जल्द ही चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही आप की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

10 साल बाद मिली तलवारबाजी (फेंसिंग) में चैंपियनशिप:दीपक यादव

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने (अंडर 14) स्टेट स्कूल गेम्स में …