Breaking News

परियोजना अधिकारी नेडा को विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष ने दी बधाई

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

बाराबंकी – जनपद बाराबंकी में कार्यरत प्रभारी अधिकारी नेडा टीकाराम प्रमोशन निदेशक नेडा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इसी जनपद में परियोजना अधिकारी नेडा के पद पर कर दिया गया टीकाराम विगत 6 माह से प्रभारी परियोजना अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे।

आज सूचना प्राप्त होने पर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचकर विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने उन्हें परिषद की ओर से बधाई दी एक बधाई संदेश जारी करते हुए श्री खान ने कहा कि टीकाराम निहायत स्वच्छ छवि और इमानदार परियोजना अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं विभाग द्वारा उनकी निष्ठा ईमानदारी तथा व्यवहार कुशलता और वरिष्ठता के कारण उन्हें प्रमोशन प्रदान करते हुए परियोजना अधिकारी ने डा बाराबंकी के पद पर तैनात किया है बधाई देने वालों में संगठन के पदाधिकारी शामिल थे उधर अधिकारियों ने भी टीकाराम को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वालेनदु द्विवेदी जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह आदि बधाई देने वालों में शामिल है।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – गांव के तालाब मवेशियों के लिए बेमकसद साबित

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS लाखों खर्च के बाद भी अमृत सरोवर तालाब बिन पानी …