मीरजापुर 20 जुलाई 2024- प्रमुख सचिव समाज कल्याण/नोडल अधिकारी डाॅ हरिओम एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार मीरजापुर द्वारा आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) मड़िहान मीरजापुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान समस्त कक्षाओं के कुल 428 छात्रायें उपस्थित रही। प्रमुख सचिव एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण करने के उपरान्त एक्स नवोदय फाउण्डेशन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग का निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय की अध्यापिकाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।