फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद की मरकज मस्जिद ईदगाह के इमाम मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन की दो बेटियों की शादी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं व बधाई।
मुफ्ती साहब की दो बेटी रुकईय्या खातून की शादी मोहम्मद तैयब से और सुरईय्या खातून की शादी मोहम्मद फुजैल से दिनांक 14 नवंबर 2024 हुई थी। इससे पहले मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन की बड़ी बेटी सूमईय्या की शादी मोहम्मद सबिहूद्दीन से हुई हैं।
शादी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना पत्र 3 दिसंबर 2024 को पोस्ट द्वारा भेजा। जिसमें उन्होंने ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। तो वहीं मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन ने कहा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दिल से धन्यवाद करते हैं।