Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फरीदाबाद में खुला विवाह पूर्व परामर्श केंद्र “तेरे मेरे सपने”

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: आधुनिक जीवनशैली के कारण वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद स्थित वन स्टॉप सेंटर में प्रदेश के दूसरे प्री-मैरिटल काउंसलिंग सेंटर “तेरे मेरे सपने” की शुरुआत की। जिला नागरिक अस्पताल में स्थापित इस केंद्र का उद्घाटन हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केंद्र युवाओं को विवाह से पूर्व मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका मकसद रिश्तों की समझ को गहरा बनाना और सफल वैवाहिक जीवन के माध्यम से सुदृढ़ समाज का निर्माण करना है।

वैवाहिक जीवन को संवारने की अनूठी पहल

रेणु भाटिया ने कहा कि आज के दौर में पारिवारिक जीवन कई चुनौतियों से गुजर रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग का “तेरे मेरे सपने” एक सशक्त और दूरदर्शी पहल है, जिसमें समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर के मार्गदर्शन में देश के 9 राज्यों में 21 स्थानों पर इस तरह के विवाह पूर्व परामर्श केंद्र शुरू किए गए हैं।

युवाओं को मिलेगा विवाह से पहले मार्गदर्शन

रेणु भाटिया ने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को विवाह के बाद के जीवन में आपसी आत्मीयता, पारिवारिक भूमिका और रिश्तों की बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में नारी शक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक कदम है।

वैवाहिक जीवन में चुनौतियों से निपटने का मार्गदर्शन

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि शादी के बाद नवविवाहित जोड़ों में यदि बेहतर समन्वय नहीं बनता, तो इसका सीधा असर बच्चों और पूरे परिवार पर पड़ता है। इन परामर्श केंद्रों में विशेषज्ञों द्वारा विवाह से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिसमें शामिल हैं:

शादी के रिश्ते को समझना

परिवार की भूमिका

भावनात्मक जुड़ाव

वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके

जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार

उन्होंने कहा कि इस पहल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए संचार के प्रमुख साधनों का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मौजूद गणमान्य लोग

इस अवसर पर कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

डॉ. एस.एस. सेनापति (राष्ट्रीय महिला आयोग के वरिष्ठ रिसर्चर एवं सलाहकार)

मीनाक्षी चौधरी (जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद)

प्रियंका गुप्ता (परामर्श केंद्र की काउंसलर)

मीनू यादव (वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज)

हेमा कौशिक (जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी)

माया (पुलिस निरीक्षक)

नागरिक अस्पताल का महिला स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग

समाज के लिए एक नई पहल

“तेरे मेरे सपने” विवाह पूर्व परामर्श केंद्र युवा जोड़ों को शादी के बाद के जीवन में संतुलन और सामंजस्य बनाए रखने में मदद करेगा। यह पहल सशक्त समाज और मजबूत परिवारिक संरचना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …