बलिया: थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज थाना कोतवाली में जनशिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
संयुक्त टीम करेगी समस्याओं का निस्तारण
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शिकायतों का त्वरित समाधान कराया जाए।
समाधान दिवस का उद्देश्य
जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की प्रत्यक्ष भागीदारी।
न्यायिक व राजस्व मामलों में तेजी से कार्रवाई।
जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रशासन की यह पहल जनहित में कारगर साबित हो रही है।