Breaking News

सुंधा पर्वत पर भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र का राष्ट्र निर्माण में योगदान – भेराराम कलबी

मनीष दवे – IBN NEWS

भीनमाल: निकटवर्ती सुंधा पर्वत परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 4 मार्च से 10 मार्च तक विधिवत स्काउट नियमों के अनुसार संचालित हो रहा है। सी.ओ. स्काउट सवाई सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर भेराराम कलबी ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक रमेश दवे (आहोर सचिव) व वरिष्ठ प्रशिक्षक दलपत सिंह जोधा ने उन्हें स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।

प्रशिक्षण में शामिल मुख्य गतिविधियां

गांठों का अभ्यास, झंडा गीत, प्रेरक प्रसंग, सामूहिक गीत, व अन्य रोचक जानकारी।

स्वच्छ भारत अभियान, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष जागरूकता।

सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा व जल ऊर्जा के विविध आयामों पर प्रशिक्षण।

जनजागरूकता अभियान और विविध प्रतियोगिताएं।

स्काउट गाइड: अनुशासन और सेवा का प्रतीक

जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम कलबी ने कहा—

“भारत स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी अनुशासित संगठन है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे जुड़े प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सहित कई लाभ मिलते हैं।”

सी.ओ. स्काउट सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट जालोर के प्रतिनिधि और विभिन्न शिक्षाविद भाग ले रहे हैं। रमेश दवे (सचिव, आहोर) ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छता और ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों को गहन जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम का प्रभाव और समापन

कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविदों और स्काउट गाइड से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया।

दलपत सिंह जोधा ने स्वागत भाषण दिया।

मंजीराम राणा (वरिष्ठ स्काउटर) ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

स्थानीय संघ चितलवाना के सचिव देराम राम ने भारत स्काउट गाइड की विश्वसनीयता और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन रमेश दवे और दलपत सिंह जोधा ने किया। अंत में मंजीराम राणा ने राष्ट्रव्यापी प्रकल्प के प्रचार-प्रसार

और इसमें सभी की भागीदारी की सराहना की।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बांगडे गुरुवार को रहेंगे जिले के शाहपुरा दौरे पर

‘ वैश्विक संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली, अंतर्दृष्टि और नवाचार’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार …