Breaking News

थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर 05 एण्ड्राइड मोबाइल चोरी के बरामद किये।

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा श्री मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 15.10.2021 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से 02 शातिर अपराधियों शैलेन्द्र व मौ0 शहजाद को कुल गिरफ्तार किया ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सोनपाल निवासी ग्राम हरदुआ थाना हरदुआ गंज जिला अलीगढ उम्र 32 वर्ष
2. मौ0 शहजाद पुत्र स्व0 वसीर निवासी पीपल वाली गली मामूद नगर थाना देहली गेट जिला अलीगढ उम्र 55 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 15.10.2021, बाबा भूरे शाह की दरगाह के पीछे पटरियो के मध्य, रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट

अनावरित अभियोग
1. मु0अ0स0139/21 धारा 379,411,34 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
2 मु0अ0स0167/21 धारा 379,411,34 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
3. मु0अ0स0184/21 धारा 379,411,34 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
4. मु0अ0स0207/21 धारा 379,411,34 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
5. मु0अ0स0208/21 धारा 379,411,34 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

बरामदगी
05 एण्ड्राइड मोबाइल फोन चोरी के

अपराध का तरीक़ा
पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम दोनों लोग पूर्व में ही योजना बनाकर दिल्ली व आगरा के बीच ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर एवं रात्रि के समय वेटिंग हॉल आदि में यात्रियों के पास बैठ जाते हैं । अभियुक्त शैलेन्द्र ने बताया कि मो0 शहजाद जो पढा लिखा नहीं है, वो ट्रेन/वेटिंग हॉल में घटना कारित करने से पूर्व अखबार निकालकर उसे पढ़ने का नाटक करता है जिससे कि यात्री उस पर शक न करें। जब यात्री सो जाते है या फिर अपना सामान छोड़कर कुछ खरीदने या वॉशरूम जाते हैं तो शैलेन्द्र अखबार की आढ में सोये हुए यात्रियों की जेब से या फिर बैगों से मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता है। चोरी करते ही हम दोनों लोग वहाँ से निकल जाते हैं। चोरी के सामान को दिल्ली में चोर बाजार में किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बेच देते हैं। इसी से अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते है।
अभियुक्त मो० शहजाद ने बताया कि शैलेन्द्र पूर्व में अलीगढ़ व आगरा से कई बार जेल भी जा चुका है।

आपराधिक इतिहास अभि0 शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सोनपाल उपरोक्त
1. मु0अ0स0879/12 धारा 379,411, भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
2. मु0अ0स0931/12 धारा 379,411, भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
3. मु0अ0स0932/12 धारा 379,411, भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
4. मु0अ0स0939/12 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
5. मु0अ0स0940/12 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
6. मु0अ0स0116/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
7. मु0अ0स0 69/10 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ
8. मु0अ0स0 07/10 धारा 328,379 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ
9. मु0अ0स0 78/10 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ
10. मु0अ0स0 71/10 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ
11. मु0अ0स0185/09 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी आगरा अलीगढ
12. मु0अ0स0 NIL/10 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादावि थाना जीआरपी आगरा अलीगढ

आपराधिक इतिहास अभि0. मौ0 शहजाद पुत्र स्व0 वसीर उपरोक्त
1. मु0अ0स0115/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 अशोक कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2 उ0नि0 दिनेश चन्द्र थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
3 उ0नि0 सुशील कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
4.उ0नि0 चॉदवीर सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
5. है0कां0 754 सुशील तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
6. कां0 126 साजिद सिद्दिकी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …