Ibn24×7news
पुरन्दरपुर महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर दिनांक 15.05.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2022 धारा 354 (ख) भादवि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज से सम्बंधित वाछित अभियुक्त सोल्जर चौहान पुत्र रामानन्द चौहान ग्राम नवाबी घाट थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज उम्र करीब 18 वर्ष को आज दिनांक 16.05.2022 को काशीपुर तिराहे से थाना पुरन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुर्यभान यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज व हे0का0 जुगूल तिवारी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज मौजूद रहे।
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …