Breaking News

जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की शिकायतों का हो रहा तुरंत निवारण:एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आम जन शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के लिए निगमायुक्त ए.मोना श्रीनिवास की निर्देशानुसार नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

नगर निगम के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा है कि नगर निगम के सभी जोन में सभी कार्य दिवस पर प्रातः10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक निगम जोन कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इन शिविरों में शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। वहीं उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों को उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। उक्त समाधान शिविर में कई शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया तथा प्रार्थियों ने भी अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी,पानी/सीवरेज,सड़कें व सफाई संबंधित शिकायत प्राप्त हुई,जिसके लिए वहां संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिए गए कि वे उक्त शिकायतों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करे। एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लगने वाले समाधान शिवरों में निर्देश दिए है कि वे जनता की शिकायतों को शांति पूर्वक सुने और सभी शिकायतकर्ताओं विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों,विकलांगों तथा महिलाओं का सम्मान करते हुए उनकी शिकायतों का निवारण करे।

समाधान शिविर में जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम,एमओएच विभाग की तरफ से सफाई निरक्षक बिशन तेवतिया सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की पत्रकारों के साथ वार्ता,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में फरीदाबाद …