फरीदाबाद (बी.आर. मुराद की रिपोर्ट)
नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर-37 से भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए भव्य रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो सेक्टर-10 स्थित अश्वनी हॉस्पिटल से शुरू होकर सेक्टर-7-10 की मार्केट होते हुए सेक्टर-9 मार्केट में समाप्त हुआ।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा प्रत्याशी को मिला अपार समर्थन
इस भव्य रोड शो में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने भी भाग लिया और जनता से भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की। रोड शो के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों एवं गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं एवं ढोल-नगाड़ों के साथ अमन गोयल और मुकेश अग्रवाल का भव्य स्वागत किया।
“मुकेश अग्रवाल वार्ड-37 से बड़ी जीत दर्ज करेंगे” – अमन गोयल
भाजपा नेता अमन गोयल ने रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब को देख गद्गद् होकर कहा कि जिस तरह जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, इससे साफ है कि मुकेश अग्रवाल वार्ड-37 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा,
“मुकेश अग्रवाल कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के लाडले हैं। यदि वार्ड की जनता उन्हें आशीर्वाद देकर निगम सदन में भेजेगी, तो मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा। इसलिए आप सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में सहयोग करें।”
“जनता ने अपना मन बना लिया है” – मुकेश अग्रवाल
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान सर्व समाज का समर्थन और अपार स्नेह मिला है, जिससे स्पष्ट है कि वार्ड-37 की जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा,
“मैं पिछले कई वर्षों से इस वार्ड की सेवा कर रहा हूं और यहां की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं। यदि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया, तो मैं योजनाबद्ध तरीके से वार्ड की सभी समस्याओं को दूर करूंगा और जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा।”
“मुकेश अग्रवाल कर्मठ और मेहनती नेता हैं” – भाजपा नेता
विधायक धनेश अदलखा के भाई सोनू अदलखा और सेक्टर-7-10 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान हरीश गोरा ने भी लोगों से मुकेश अग्रवाल को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्रवाल एक मेहनती और कर्मठ नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
“2 मार्च को भाजपा को भारी बहुमत से जिताएं”
अमन गोयल और मुकेश अग्रवाल ने वार्ड-37 की जनता से अपील करते हुए कहा,
“2 मार्च को कमल के फूल पर वोट देकर भाजपा को भारी बहुमत से जिताएं और वार्ड-37 को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।”
अब देखना होगा कि जनता का यह समर्थन वोट में कितना बदलता है और वार्ड-37 से किसकी जीत होती है।