फरीदाबाद (बी.आर. मुराद की रिपोर्ट)
नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर-23 से कांग्रेस प्रत्याशी अजय भड़ाना ने विशाल पदयात्रा निकालकर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी कविता भड़ाना भी उनके साथ रहीं। पदयात्रा ई-ब्लॉक शिव दुर्गा विहार से शुरू होकर उत्तरांचल एफ-2, एफ-3, दयालबाग, ए, बी, सी-ब्लॉक होते हुए लकड़पुर गांव में समाप्त हुई।
जहां-जहां अजय भड़ाना पहुंचे, वहां लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, समर्थन दिया और विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इस प्यार और समर्थन से उत्साहित अजय भड़ाना ने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें आशीर्वाद मिला तो वार्ड की सभी समस्याओं का जड़ से समाधान होगा।
“आपका एक-एक वोट मुझे ताकत देगा” – अजय भड़ाना
अजय भड़ाना ने कहा,
“मैं जनता के इस स्नेह और सम्मान के लिए ताउम्र ऋणी रहूंगा। वार्ड की जनता ने जो प्यार दिया है, वह मेरी ताकत बनेगा और मैं इस ताकत का उपयोग वार्ड की सभी समस्याओं को जड़ से मिटाने में करूंगा।”
उन्होंने वार्ड की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि पीने के पानी की समस्या, टूटी सड़कें, सीवर ओवरफ्लो और नालों की बदहाली से जनता परेशान है। उन्होंने वादा किया कि अगर जनता ने उन पर भरोसा जताया तो ये सभी समस्याएं शीघ्र हल की जाएंगी और वार्ड को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
“15 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं”
अजय भड़ाना ने कहा कि वह वादे करने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने पिछले 15 वर्षों में वार्ड की सेवा एक लायक बेटे की तरह की है और आगे भी जनता की आवाज शासन-प्रशासन तक बुलंद करते रहेंगे। उन्होंने कहा,
“मैंने हमेशा वार्ड की समस्याओं को प्रशासन के सामने मजबूती से उठाया है और आगे भी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”
“2 मार्च को पंजे का निशान दबाकर मुझे मजबूत करें”
जनता से भावनात्मक अपील करते हुए अजय भड़ाना ने कहा,
“मेरी मेहनत रूपी तपस्या को आपका वोट आशीर्वाद देकर सफल बना सकता है। इसलिए 2 मार्च को ‘पंजे का निशान’ दबाकर कांग्रेस को मजबूत करें और वार्ड-23 के सुनहरे भविष्य की नींव रखें।”
अब देखना होगा कि वार्ड-23 की जनता अपने आशीर्वाद से किसे विजयश्री दिलाती है।