Breaking News

दुर्गापूजा महोत्सव के मद्देनजर कोठीभार थाने में हुई पीस

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
कोठीभार थाने में एस डी एम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र व क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य की उपस्थिति में रविवार की शाम दुर्गा पूजा समितियों की समस्याओं व उसके निराकरण हेतु बैठक की गई।

कोठीभार थाना परिसर में दुर्गा पूजा मेले को लेकर समिति के आयोजकों के बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि किसी भी नई परम्परा की शुरुआत नही होगी और डी जे निर्धारित डिसेबल पर ही बजेगा। दुर्गा पूजा विसर्जन व डोल मेले को लेकर रास्तों में गड्ढों और साफ सफाई पर चर्चा करके उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।बताते चले कि सिसवा बाजार का दुर्गा पूजा महोत्सव पूर्वांचल में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। कोरोना काल की वजह से 2 साल ये महोत्सव उत्साह पूर्वक नहीं मनाया जा सका।

इस साल सिसवा बाजार नगर पालिका परिषद व क्षेत्र के दुर्गा पूजा पाण्डाल के आयोजकों में काफी उत्साह है। और मेले को भव्य बनाने के लिए सभी समितियों ने कमर कस ली है। इस साल मेले में काफी भीड़ होने की उम्मीद है जिसे लेकर प्रशासन मुस्तैद है।

श्री राम जानकी मंदिर दुर्गा पूजा आयोजक मंडल , श्री बाल दुर्गा पूजा दुरभाष केंद्र, श्री बाल दुर्गा पूजा बनारसी कटरा, सायर स्थान, रोडवेज बस स्टैंड के आयोजक इस बार भव्य पाण्डाल का निर्माण को अंतिम रूप दे रहे है। आयोजकों को बिजली के तारों , पांडाल निर्माण और भीड़ की आसंका को देखते हुए एस डी एम सत्यप्रकाश मिश्रा ने निर्देशित किया। इस दौरान मनोज केसरी(एडवोकेट) , जितेन्द्र वर्मा, गंगासागर जायसवाल, विजय जायसवाल, गोलू रौनियार, मनोहर साहनी,अश्विनी रौनियार,विकास जायसवाल सहित क्षेत्र के सैकङो आयोजक सदस्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …