Breaking News

त्रिवेणी मे पांपाकुशी एकादशी मनायी

आस्था का स्नान कर
परिवार की सुख समृद्धि की कामना

भोलेनाथ के जयकारे लगाये
परिसर मे पडितो हवन पूजन किया

बीगोद– क्षैत्र पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम मे गुरुवार को आस्था का स्नान कर भोलेनाथ के जयकारे लगायें। व पूजा अर्चना, आरती की। साथ ही त्रिवैणी मे श्रद्धालुओं के स्नान व दर्शन का सिलसिला सुबह से पूरे दिन तक जारी था। त्रिवेणी सरोवर मे भक्तों ने मछलियों को आटा, चना व
पक्षियो को दाना, गायो को चारा व असहाय गरीब की मदद कर दान पुण्य किया। परिसर में पंडितों ने हवन व यज्ञ किया। साथ ही कस्बे के पुराने चारभुजानाथ मन्दिर मे पुजारी ने भगवान को पोशाक धरायी वआरती की। महिलाओं ने भजन कीर्तन कर नृत्य किया। (फोटो कैप्सन–1- त्रिवैणी संगम पूजा अर्चना करते
2-सरोवर मे स्नान करते भक्त जन)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …