Breaking News

बाई पास रोड पर झुग्गियों को पूरा नहीं हटाने की भरपाई एक दिन वन विभाग को करनी पड़ेगी

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःबाई पास रोड पर स्थित प्रेम नगर झुग्गी को तो सिर्फ 70 मीटर चौड़ी जमीन के लिए खाली तो एचएसवीपी के अधिकारियों ने खाली करा लिया है पर ध्यान रहे कि इस जमीन को कुछ झुग्गी में रहने वाले लोग अब वन विभाग की जमीन को कुछ रुपए में बेच रहे हैं। जिसकी कीमत 4000 रुपए से लेकर 12000 रुपए तक है। अब तक तो एचएसवीपी के अधिकारियों ने इन झुग्गी वालों को फ्लैट देते रहे हैं और अब वन विभाग के अधिकारी को अब नई झुग्गी जो बन रही है उनके लिए फ्लैट तैयार करा लें। क्योंकि अगर कल को वन विभाग इन झुग्गियों को हटाने के लिए आए तो ये नई झुग्गी वाले कहां जाएंगे।

इसलिए इनके लिए अब तक तो एचएसवीपी अधिकारियों ने फ्लैट दिया है।पर अब वन विभाग को भी फ्लैट देना होगा नहीं तो ये झुग्गी वाले रोड जाम करेंगे और कोर्ट से स्टे लेंगे। हम आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को जब एचएसवीपी ने सेक्टर-17 प्रेम नगर झुग्गी को हटाने के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ का जमकर ‌विरोध किया था और कुछ महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे आने की धमकी दे रही थी। उस समय जेजेपी नेता ललिन हुड्डा ने एचएसवीपी के अधिकारियों को कोर्ट का स्टे दिखाकर झुग्गी ‌को रोकने का प्रयास किया ‌था।‌‌जिसमें एचएसवीपी अधिकारियों ने कहा था कि 18 नवंबर तक पुरी झुग्गी को साफ कर दिया जाएगा जब तक के लिए हमें 70 मीटर जमीन देने का काम झुग्गी वाले करें। नहीं तो हमें सारी झुग्गी को साफ कराना पड़ेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …