Breaking News

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देवरिया में शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

देवरिया – ज्ञातव्य है कि जनसेवा का उच्च आदर्श हृदयंगम किए अनेकों पुलिस जन प्रतिवर्ष कर्तव्य पथ का अनुगमन करते हुए वीरगति को प्राप्त होते रहे हैं ।

पुलिस जनों के कार्य की प्रकृति ही कुछ ऐसी है कि इसमें कदम-कदम पर जोखिम व जीवन भय सन्निहित है यही कारण है कि प्रतिवर्ष अपने कार्यों को अंजाम देने की प्रक्रिया में पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपनी प्राणाहुतियाँ देते रहे हैं ।

अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के उच्च आदर्श की प्राप्ति में मर मिटने से भी गुरेज न करने वाले ये पुलिस जन मरकर भी अमर हो जाते हैं । इनकी कीर्ति व यशोगाथा समय के साथ क्षरित नहीं होती अपितु अविरल अनुप्राणित करती रहती है ।

पुलिस की भावी संततियों को उसी पथ पर द्विगुणित साहस में मनोयोग से आगे बढ़ने के लिए ऐसी एक गाथा आज से 63 वर्ष पुरानी है । जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित जन हीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किए गए हमले को निष्प्रभावी कर अपने प्राणों की आहुति दी थी । इन वीर शहीद पुलिस जनों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है ।

इसी क्रम में आज पुलिस लाइन जनपद देवरिया में स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया उत्तरी श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक कुमार शुक्ल, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री शिव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री आदित्य कुमार गौतम, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय राज सिंह व उपस्थित समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …