Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की 564 ग्राम पंचायतों पर हुआ ग्राम सभाओं का आयोजन

 

ग्राम सभाओं में टीबी रोकथाम विषय पर चर्चा कर 2300 व्यक्तियों को दिलाई टीबी उन्मूलन की शपथ

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाडा, 16 अगस्त। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन किये जाने हेतु ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाना है। इसके लिए प्रदेश में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार इस संबंध में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले की 564 ग्राम पंचायतों पर टीबी ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम सभाओं में टीबी उन्मूलन विषय पर वार्ता का आयोजन कर लगभग 2300 व्यक्तियों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाकर जागरूकता फैलायी गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावी नेतृत्व और भागीदारी के साथ, हम अपनी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बना सकते है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले की 564 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, सीएचओ, एसटीएस, एसटीएलएस सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा टीबी उन्मूलन विषय को लेकर टीबी रोग की निःशुल्क जांच, दवा, उपचार के बारे में विस्तृत चर्चा कर जागरूकता फैलायी गयी तथा क्षय रोग समाप्ति के लिए 2300 लोगों को टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शपथ दिलायी गयी।
—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …