Breaking News

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

 

सतर्कता के 20 प्रकरण और जनसुनवाई के 44 परिवाद सुने, प्रभारी सचिव वी.सी. के माध्यम से जुड़े

आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर पहुंचाए तुरंत राहत- जिला कलक्टर मेहता

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 16 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव श्री राजन विशाल वी.सी. के माध्यम से जुड़े तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, एडीएम प्रशासन रतन कुमार एवं जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 20 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई में 44 परिवाद सुने और परिवादियों को राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से प्रकरणों का समाधान हो, यह सुनिश्चित किया जाए, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएं कि परिवादियों के संतुष्टि स्तर में भी वृद्धि रहे।

परिवादी सुवाणा निवासी राकेश गाडोलिया के सतर्कता समिति में दर्ज ग्राम सुवाणा में निःशुल्क पट्टे दिलाने के परिवाद पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सुवाणा को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करवाकर आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के साथ ही सीईओ जिला परिषद को नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मांडलगढ़ निवासी कन्हैयालाल द्वारा प्रस्तुत किए गए कब्जेशुदा भूमि के अतिक्रमण प्रकरण में उपखंड अधिकारी से जानकारी ली गई। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को प्राथमिकता के साथ परिवाद पर त्वरित कारवाई करने के साथ ही भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। मांडल तहसील के बैरा ग्रामवासियों के द्वारा प्रस्तुत परिवाद जिसमे बैरा ग्राम में फर्जी पट्टे की आड़ में अवैध रूप से अतिक्रमण के संबंध में जानकारी दी गई, इस प्रकरण में बीडीओ को प्रकरण की जांच करने और संबंधित के विरुद्ध कारवाई करवाने के संबंध में निर्देशित किया।

सरकारी जमीन पर पक्की दुकानें बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में पांडरू निवासी रूपालाल रेमता के परिवाद पर जिला कलक्टर ने प्रकरण की जांच कर 7 दिन के भीतर पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। एक परिवादी के बिजली संबंधी प्रकरण में जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी से मौका विजिट कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। पेंशन संबंधी प्रकरण पर कोषाधिकारी को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में यूआईटी, नगर परिषद से भूमि के पट्टे दिलाए जाने, अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने, राजस्व संबंधी अन्य परिवाद रखे गए जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर ने प्रकरणों की जांच कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट, यूआईटी ओसडी श्री मोहम्मद ताहिर, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम चौधरी, एसडीएम श्री आह्वाद नि. सोमनाथ सहित बिजली, पानी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …