स्वच्छता ही सेवा अभियान
आम जनता और कर्मचारियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का उद्देश्य”: एडीएम ओमप्रकाश मेहरा
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 29 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य आम जनता और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना था। इसी के अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी कर्मचारियों ने कार्यालय के विभिन्न हिस्सों, अनुभाग, कॉरिडोर और परिसर में सफाई की। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा ने इस दौरान सफाई अभियान का जायजा लिया। उन्होंने स्वयं कॉरिडोर में सफाई भी की। अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अनावश्यक सामग्री के निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यालय के रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित रूप से संधारण के संबंध में निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई हमारे स्वभाव में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हमारे स्वभाव में स्वच्छता आ जाती है, तो वह धीरे-धीरे संस्कार का रूप ले लेती है। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने सभी से अभियान को सफल बनाने की बात कही।
यह अभियान न केवल कार्यालयों की सफाई पर केंद्रित था, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना था कि आम जनता को भी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिले। इस तरह के अभियानों से समाज में स्वच्छता की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है और लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।
इसके अलावा यूआईटी, नगर परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, पीएचईडी, डिस्कॉम, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय और अधीनस्थ कार्यालयों में स्वच्छता का अभियान रविवार को चलाया गया। उपखण्ड अधिकारियों ने उपखण्ड स्तर पर अभियान का पर्यवेक्षण किया। जिला स्तरीय अधिकारी ने अपने-अपने विभागों में अभियान की गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया।
—000—