बीगोद– हरियाली अमावस्या व हरियाली राजस्थान की तर्ज पर नृसिंह द्वारा मन्दिर मे पौधरोपण कर सार संमाल की जिम्मेदारी ली। शास्त्रों में बताया कि सावन के माह में 172 वर्ष बाद हरियाली अमावस्या पर ऐसा मौका या जिस पर पौधारोपण करने पर घर परिवार और देश की सुख समृद्धि अमन होगा। अखाड़े के उस्ताद गोविंद सिह कानावत ने कहा बारिश के दिनों में हर व्यक्ति को पौधा लगाकर उसकी कर संभल करनी चाहिए और व्यक्तियों को पौधा लगाने के लिए आग्रह करना चाहिए इस अवसर पर प्रमुख गोविंद सिंह कनावत ,वार्ड पच अशोक निर्मल वैष्णव, नारायण सिंह, करतार सिंह, रामेश्वर कुमावत, दुर्गेश तेली, महावीर वैष्णव, भूपेश कृपलानी आदि मौजूद थे