Breaking News

ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी 23 से

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। प्रधानमंत्री के उद्घोष “वोकल फॉर लोकल” की अवधारणा पर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर स्थानीय ओ० डी० ओ० पी० उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। यह प्रदर्शनी दिनांक 23.09.2022 से दिनांक 02.10.2022 तक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने एंव प्रदेश सरकार के योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु उद्योग विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में श्री रवि कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर के टेराकोटा एवं रेडीमेड गारमेन्ट्स उत्पाद के उद्यमी/हस्तशिल्पियों के अपने उत्पादों के प्रदर्शनी हेतु जुबली इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में स्टॉल्स लगाये जाने की जानकारी उपलब्ध करायी। इस कार्यक्रम में जनपद गोरखपुर के ओ० डी० ओ० पी० हस्तशिल्पी एवं उद्यमीयों के उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने एवं प्रदर्शनी में समुचित फुटफॉल भी सुनिश्चित करते हुए माननीय मंत्रीगण/सांसदगण/विधायकगण एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि/गणमान्य महानुभावों को आमन्त्रित किया जाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० शिव प्रताप शुक्ला जी, पूर्व केन्द्रीय विता राज्य मन्त्री को आमन्त्रित किया गया है। इस प्रेस वार्ता में श्री महेन्द्र यादव, परिक्षेत्रीय अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर, श्री ए० के० पाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, गोरखपुर, श्री रमाशंकर शुक्ला अध्यक्ष , चैम्बर आफ रेडीमेड गारमेन्ट्स गोरखपुर एवं अन्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …