Breaking News

दीवानी न्यायालय के प्रांगण में भारत की संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ

बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री अमित पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव श्री हरीश कुमार द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश बलिया द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारत की संविधान की प्रस्तावना का वाचन का शपथ दिलाया।

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री अमित पाल सिंह ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुये, उन्होने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसमें सभी के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, धर्म उपासना की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि प्रावधानों को समाहित किया गया है। सभी को संविधान में दिए गए आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है।

उक्त कार्यक्रम में श्री विरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री राम बिलास प्रसाद अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत, श्री पुनीत कुमार गुप्ता अपर जनपद न्यायाधीश, श्री प्रथमकान्त अपर जनपद न्यायाधीश, श्री रवि करन सिंह अपर जनपद न्यायाधीश, श्रीमती नीलम ढाका अपर जनपद न्यायाधीश, श्री संजय कुमार गोंड़ अपर सिविल जज (सी0डि0), श्री पराग यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री गार्गी शर्मा सिविल जज (सी0डि0), श्रीमती कविता कुमारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री विराट मणि त्रिपाठी सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी., श्रीमती सृष्टि त्रिपाठी सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी, श्री विवस्वान प्रकाश अपर सिविल जज (जू0डि0) कोर्ट सं0-02, श्री उर्फी आजमी सिविल जज (जू0डि0) एफ.टी. सी. श्री अनिल कुमार सिंह विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया, समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …