Breaking News

कोरोना जांच कराने के लिए लगी होड़ नही किसी को सब्र पुलिस भी बनी मूक दर्शक।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण महामारी त्राहि-त्राहि मचाया हुआ  है हर  जागरूक व्यक्ति  अपना कोविड-19 जांच कराने के लिए जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड निशुल्क जांच केंद्र पर जांच कराने के लिए दिन भर जहोजद करते हुए  बड़ी मुश्किल से कोरोना जांच कराने में सफल हो पा रहा है। वैसे तो सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में लगाई गई हैं लेकिन इस भीड़ के आगे तिनके के समान पुलिस मूकदर्शक बनी दिखाई दे रही है फिर ऐसी भीड़ लगी हुई है कि मानो किसी बाजार में मछली खरीद रहे हो  आम जनता नीचे ऊपर होकर अपना पर्चा जमा करने में आतुर है तनिक भी परहेज नहीं कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना पर्चा जमा करें लेकिन सभी को जल्दी  है। जब इस भीड़ से  कोरोना संक्रमित हो जाएंगे तो अस्पतालों में बेड के लिए इधर-उधर भटकते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को खोजते हुए नजर आएंगे जिला चिकित्सालय के निशुल्क कोविड-19 सेंटर पर लाइन में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना जांच होगा चाहे  पीछे रहे या भीड़ में  जांच तो होना ही है लेकिन सब्र किसी को नहीं सुरक्षित से बेहतर है भीड़ में लड़कर कोरोना जांच कराना।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …