Breaking News

गोरखपुर-एसएसपी सड़क पर उतर नाइट कर्फ्यू का किया निरीक्षण

IBN NEWS

गोरखपुर। आज से 18 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सड़कों पर उतर कर नाइट कर्फ्यू का हकीकत जाना व परखा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चैन को रोकने के लिए लगाए गए रात्रि 9 बजे से 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन रात्रि 9 से 6 तक नाइट कर्फ्यू का सड़कों पर उतर कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अनुपालन कराया। एसएसपी ने बताया कि शासन और प्रशासन के निर्देश पर रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 18 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि में जनपद के महानगर सहित सभी टाउन एरिया में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है हमारे सभी पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी अपने अपने सहयोगियों के साथ अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस को जागरूक करते हुए नाइट कर्फ्यू का पालन करा रहे हैं जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके जो लोग बाहर निकल रहे हैं उन्हें अपने घरों में 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहने का निवेदन कर रहे हैं जो लोग बाहर से आकर अपने अपने घरों को जा रहे हैं उन्हें हमारी पुलिस के जवान उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए मदद कर रहे है आज कोरोना कर्फ्यू (नाइट कर्फ्यू) का पहला दिन था 95% लोग स्वयं नाइट कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं बचे 5% लोग या तो अपने इमरजेंसी कार्यों के लिए निकले हैं या उन लोगो को जानकारी नहीं था वे अपने अपने घरों को जल्दी जल्दी पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं जिसका मदद हमारी पुलिस कर रही है वैसे तो 9 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देना शुरू हो गया था जो लोग दिखाई दे रहे थे वह भी अपने अपने घरों को जल्दी-जल्दी पहुंचने के लिए आतुर थे आज पहला दिन था कुछ जगहों पर स्टेशन या अपने घरों पर जाने के लिए पर भागते हुए लोग दिखाई दिए लेकिन कल से 9 बजने के बाद कहि सड़कों पर दिखाई नहीं देगा जो आज आलम दिखाई दिया।

About IBN NEWS BAHRAICH

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …