Breaking News

नवनिर्वाचित सहकारी समिति सदस्यों पदभार ग्रहण दौरान किया स्वागत सत्कार

 

इस दौरान नैनो यूरिया गोष्ठी का आयोजन भी हुआ

बीगोद– कस्बे के भीलवाड़ा रोड भैरूनाथ मन्दिर के पास सहकारी समिति के सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ईफको के बाबूलाल कुमावत, बीगोद सहकारी समिति अध्यक्ष जमना लाल कुमावत ने की जबकि मुख्य अतिथि लादूलाल कुमावत, विशिष्ट अतिथि सुरास जीएसएस लाला बन्ना, खटवाडा जीएसएस भेरूलाल शर्मा, होडा जीएसएस रामेश्वर खंडेलवाल, जालिया जीएसएस भगवान लाल भील, लोन सुपरवाइजर प्रवीण राव, खटवाडा जीएसएस मैनेजर मदन लाल सुथार आदि थे।

इन सभी नवनियुक्त आंमत्रित जीएसएस, बीगोद जीएसएस अध्यक्ष जमना लाल कुमावत, उपाध्यक्ष हीरा लाल मीणा , समिति सदस्य, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद आदि का माल्यार्पण कर,साफा पहनाकर कर स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी समिति किसानों व आमजनों की हितैषी है। यह एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूंजीवादी एवं समाजवादी दोनों प्रकार के आर्थिक तंत्र में पाया जाता है लोकतांत्रिक नियंत्रण एक सहकारी समिति का नियंत्रण लोकतांत्रिक तरीके से होता है इसका प्रबंधन लोकतांत्रिक होता है तथा एक व्यक्ति एक मत की संकल्पना पर आधारित होता है।

इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति बीगोद में नैनो यूरिया गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें करीब 75 किसानों ने भाग लिया जिस दौरान किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग मात्रा व उत्पादन में होने वाले लाभ की पूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम में ऐसफए ईश्वर प्रजापत द्वारा सांगरिका व जल जल घुलनशील पूर्वक के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान जीएसएस अध्यक्ष जमना लाल कुमावत, उपाध्यक्ष हीरालाल लाल मीणा, सदस्य रामचंद्र खटीक, दुर्गा लाल सेन, मांगीलाल खटीक, श्यामलाल सेन, महादेव जाट, मंजू देवी पारीक, अनीता देवी सेन, धर्मराज मेवाडा, रामनिवास वर्मा, अब्दुल कयूम लुहार, समिति व्यवस्थापक सत्तू गुर्जर व जनप्रतिनिधि बाबूलाल प्रजापत ,शंकर कुमावत, धीरज कुमावत, भेरूलाल गौड, पप्पू खटीक, हरी लाल कुमावत, रितिक कुमावत ,गफ्फार शहरी नेताजी, असलम नागौरी, मोहम्मद अयूब ,मोहम्मद भाई ,वार्ड पार्षद मोहम्मद सलाम आदि थे।

कार्यक्रम का संचालन खटवाड़ा जीएस मैनेजर मदनलाल सुथार व आभार लादू लाल कुमावत ने व्यक्त किया (फोटो कैप्शन-
1- सहकारी समिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते
2- कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, पत्रकार आमजन
3- नैनो की जानकारी देते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …