फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर के निर्देशनुसार सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता ग्रेटर फरीदाबाद मे चलाया गया लगातार तेज रफ्तार और नशे के कारण सड़क दुर्घटना में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है आज बीपीटीपी चौक से साईकिलों द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करा लगभग 25 किलोमीटर साईकिल चलाई गई रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने ओमेक्स वाइट हाउस पर आ रहे लोगो को नशे के कारण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी दी यहां दुपहिया पर अकसर बाइकर्स आते रहते हैं।
और जल्द नए साल भी आने वाला है और लगातार यहां युवाओं की भीड़ बढ़ने लग जाती है आज भी यहां एक बाईक ग्रुप के 50 लोगों को जागरूक करा दुपहिया वाहन चालक व साईकिल चालक सड़क पर एक ठीक संतुलन के कारण वाहन चलाते हैं और बहुत जल्दी या लापरवाही के कारण थोड़ी सी टकराव से दुर्घटनाग्रस्त हो जातें हैं इसलिए हमेशा सड़क नियमों का पालन करें।
सड़क पर सभी दुपहिया वाहन को चलाते समय दोनों सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य है दुपहिया वाहन चालको को अपने अपने हेलमेट की सेफ्टी बेल्ट लगाने के बारे में बड़ी जानकारी दी अक्सर जल्द बाज़ी में हम सभी वाहन चालक हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाते है और सड़क पर कोई झटका लगने से हेलमेट दूर सड़क पर गिर जाता है जिसका सुरक्षा का कोई फ़ायदा नहीं इसलिए हमेशा हेलमेट की बेल्ट जरूर लगाए।दुपहिया वाहन चालको को आईएसआई मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है सभी दुपहिया वाहन पर चालक अपने अपने वाहन में साईड के दोनों शीशे लगाना अनिवार्य है कृपा आप सभी प्रेशर होर्न बिल्कुल न बजाये इसका जुर्माना 10,000 हो गया है सड़क पर आपकी छोटी से गलती आपके परिवार को नुकसान दे सकती है युवा बच्चो को समझाया गया की बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा साईंलेंसर या कोई भी साईंलेंसर लगाने पर 10 हजार का चालान कट सकता है वाहन चलाते समय मोबाईल भी बिल्कुल ना चलाए अपने अपने वाहन लो चलाते समय आप सभी कान के अंदर अपनी लीड ब्ल्यूटूथ बिल्कुल ना लगाए,विपरीत दिशा में वाहन बिलकुल भी ना चलाएं ।इस जागरूकता अभियान बिजेंद्र सैनी,विनीत कथूरिया,दीपांशु,प्रिया हसीजा,संजय राजपूत,प्रतिमा गर्ग,राखी वर्मा व अन्य मौजूद रहे।