Breaking News

अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गृह मंत्री व मुख्यमंत्री के जनपद प्रस्तावित आगमन/भम्रण कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में आगामी 01अगस्त रविवार को प्रस्तावित आगमन/भम्रण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज शनिवार को मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर के महुअरिया स्थित जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस,

पीएसी, सीआरपीएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल केअधिकारी एवं कर्मचारीगण को वीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता पूर्वक व मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने, समस्त ड्यूटीयों, रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर ,सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटीयों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

सभी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को उनके ड्यूटी स्थल पर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर विस्तृत निर्देश दिया गया । सेफ हाउस, हेलीपैड, रूट व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तत्पश्चात् सुरक्षा व्यवस्था लगा सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा रिहर्सल किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर, चुनार, लालगंज व ऑपरेशन सहित गैर जनपद से आये हुए के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …