Breaking News

एनसीसी कैडेट्स ने किया क्लीन आफ स्टेच्यू अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई

( बलिया ) 90 यूपी बटालियन एन0सी0सी0, बलिया कैडेटों द्वारा क्लीन आफ स्टेच्यू के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च 2021 को कमांडिंग आफिसर कर्नल ही बी राना के निर्देशन में कुवर सिंह चौराहा, बलिया में स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई किया गया। जिसमें टाउन इण्टर कॉलेज जी०आई०सी०टी०आई०सी० बलिया. के0एस0डी0सी0, बलिया के एन0सी0सी0 कैडेट सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। जिसमें (01 ए0एन0ओ०, लेo सच्चिदानंद 03 पी०आई० स्टॉफ और 60 कैडेट्स ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके दौरान यह बताया गया कि बीरवर बाबू कुंवर सिंह, 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अंग्रेजों की गोलियों से घायल होते हुए भी 7 वर्ष उम में एक नवयुद्धक की तरह अंग्रेजों का मुकाबला किये और देश को आजादी दिलाने का अथक प्रयास किया। साथ ही स्वच्छता अभियान के महत्व के बारे में जनता को यह सम्बोधित किया गया कि अगर सभी लोग अपने आस-पास साफ सफाई पर विषेश ध्यान दे तो स्वच्छता के प्रति जनता में एक अच्छा सन्देश जायेगा। और दूसरों को इसके बारे में रखा है जागरूक करने का भी सन्देश दिया। जिससे हमारे देश में साफ सफाई रहे और भारत देश को स्वच्छ बनाए रखें।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …