Breaking News

मंगलवार को 12:15 बजे पांती विसर्जन के साथ नवरात्रा का समापन होगा

 

बीगोद– क्षैत्र प्रसिद्ध बाणमाता मन्दिर मे नौदिवसीय नवरात्र समापन हुआ ।बाणमाता शक्ति पीठ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया मंगलवार को गाजे बाजे ढोल नगाड़ों की धून पर मंन्दिर से झंडी इस दौरान मेनाली नदी मे पाती के विसजर्न के साथ नौ दिवसीय नवरात्रा का समापन हुआ। नवरात्र के दौरान प्रतिदिन 50000 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं भक्तों की पूरे दिन रेलम पहल रहती है। मां के दर्शन भक्त लोग सुख समृद्धि की कामना कर रहे। नवरात्र के दौरान मां अम्बे की सुबह, शाम, दोपहर को आराधना व आरती होती हैं। मंगलवार को बाण माता मंदिर कमैटी के सदस्यों की मौजूदगी मंदिर के दानपात्र से 754608 की राशि निकली।
( फोटो कैप्सन— नवरात्रा के समापन पर पांति विर्सजन करते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगामी त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

  कोई भी जुलूस, रैली या सभा बिना सक्षम अनुमति के आयोजित ना हो: जिला …