Breaking News

सादगी के साथ मनाया गया नाग पंचमी का त्योहार

कही पड़े झूले तो कहीं कुश्ती चिक्का कबड्डी खेलों का हुआ आयोजन

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।गोला क्षेत्र में सावन माह के नागपंचमी त्योहार को धूमधाम व सादगीपूर्ण माहौल में मनाया।लेकिन कोविड-19 महामारी का असर दिखाई पड़ा।शुक्रवार को नागपंचमी त्योहार के दिन सुबह उठकर लोगों ने अपने घरों को साफ सुथरा करने के बाद घरों को गाय के गोबर से गोथा गया ।इसके पश्चात नाग पंचमी के त्योहार पर श्रद्धालुओं ने भगवान नाग देवता को भगवान शिवशंकर के मन्दिरों पर पहुचकर सामाजिक दुरी का पालन करते हुए दूध लावा चढ़ाया।इस त्योहार की मान्यता है कि नाग देवता की पूजा अर्चना करने से  नाग व्याधियां दूर होती हैं और भगवान नाग देवता सभी की रक्षा करते हैं ।इस पावन त्योहार पर सरयू तट पर पहुंचकर गुड्डा गुड्डी को नदी में बहाकर चना अन्नास आदि  प्रसाद का  वितरण किया गया और इस पर्व पर कजरी गीत गाते हुए कहीं-कहीं झूला झूलते हुए दिखे लोग तो वही  क्षेत्र में कुश्ती कबड्डी और चिक्का आदि खेलों का आयोजन भी हुआ।लोग इन खेलों को बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक खेलें।इसके बाद  घर पर पहुंचकर  विभिन्न प्रकार के घरों में  बने लजीज व्यंजनों को खा खिलाकर कर लोगों ने आनंद उठाया। इस त्यौहार  को लोग परंपरागत तरीके से मनाएं। क्षेत्र में नाग पंचमी का त्योहार बड़ी शांति व सादगीपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …