Breaking News

योग गुरूओ का साक्षात्कार हुआ सम्पन्न

6 के सापेक्ष 435 ने दिया साक्षात्कार

3 सहायक तीन प्रशिक्षक पद के लिए 435 ने दिया साक्षात्कार

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। योग गुरु की कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार योग गुरुओं को नौकरी देने का फैसला को अमलीजामा पहनाते हुए सीडीओ इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 6 पदों के लिए 435 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने जिला जन कल्याण अधिकारी नितिन सिंह की देखरेख में क्षेत्रीय आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश चंद्र और डॉक्टर मीना पुष्कर बोहरे जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा आए हुए आवेदक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जनपद गोरखपुर में तीन सहायक योगाचार्य के लिए 103 आवेदकों ने आवेदन किया वही तीन प्रशिक्षक के सापेक्ष 332 आवेदकों ने साक्षात्कार देकर अपने अपने भाग्य का फैसला साक्षात्कार अधिकारी के पास लिफाफा बंद करा दिया अब कमेटी के सामने निर्णय लिया जाएगा कि साक्षात्कार में कौन से युवक युवतियां योगाचार्य के लिए उपयुक्त है आज सुबह से ही विकास भवन पर साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों व उनके परिजनों ने हुजूम लगा रखा था 10 बजे से अभ्यर्थियों ने अपनी बारी आने के बाद संबंधित अधिकारियों के पास प्रैक्टिकल साक्षात्कार देकर योगा किया अब देखना है कि 435 आवेदकों के भाग्य का फैसला कमेटी द्वारा खोला जायेगा। सीडीओ इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में पूरी भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई ऐसे ईमानदार व कर्तव्य निष्ठावान अधिकारी जो योग्य योगाचार्य होगा उसी के भाग्य का फैसला लिफाफे से खुलेगा किसी मंत्री संत्री का कोई जुगाड़ किसी तरह काम नहीं करेगा। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ निष्पक्ष बिना किसी लेनदेन के हर भर्तियों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर अपनी मिसाल कायम कर रहे हैं। उसी तरह सीडीओ इंद्रजीत सिंह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए योग्य उम्मीदवार का साक्षात्कार के बाद निष्पक्ष चयन करेंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …