Breaking News

संगीतमय भागवत कथा शुरू 108 जल कलशयात्रा मुख्य मार्गों से निकली

इस दौरान भजन नाचते गाते भगवान के जय कारे लगाते चल रहे थे मार्गों में पुष्पा वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया

बीगोद– कस्बे के समीपवर्ती पिथाजी खेड़ा में संगीत में श्री श्रीमद् भागवत कथा का शुरू हुई। जिसकी शोभायात्रा सोमवार को सुबह 9:00 बजे त्रिवैणी संगम धाम से 108 जल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे महिलाएं अपने सिर पर कलशों को लेकिन तीन पक्ति मे नाचती, गाती भगवान के जयकारे लगाते चल रही। इस दौरान ढोल- नगाड़े की धुन भगवान के जयकारे के दौरान मार्ग भक्तजनों का आदर सत्कार व स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान भगवान की तस्वीर फूलो सुसज्जित है। शोभा यात्रा मेन रोड चारभुजा मंदिर पिताजी की खेड़ा पहुंची जहां पर कथावाचक राकेश जी मिश्रा ने अपने मुखारविंद से भागवत का मात्यम में बताते हुए भागवत मिलना इस जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि भागवत रूपी ज्ञान से साक्षात भगवान गोविंद के की प्राप्ति होती है कलिकाल में भागवत ग्रंन्था अवतार है। भागवत कथा के दौरान भजनों पर भक्तजनों ने नृत्य कर आनंद लिया। भागवत कथा चारभुजा मंदिर पिता जी का खेड़ा में प्रतिदिन सांय 7:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी। (फोटो कैप्शन-
1 कलश यात्रा के दौरान भजन नाचते गाते
2- कथावाचक ,पोथी यजमान कथा के दौरान कथा स्थल पर जाते) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …