Breaking News

रविंद्र फौजदार को मातृ शक्ति ने दिया विजयी भव का आशिर्वाद

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:दुर्गा शक्ति फाउंडेशन द्वारा बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में आयोजित तीज महोत्सव के कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के सभी क्षेत्रों से हजारों महिलाओं ने शामिल होकर रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि रविंद्र फौजदार को मातृशक्ति ने विजयी भव का आशीर्वाद देते हुए पूर्ण समर्थन का ऐलान किया।

रविंद्र फौजदार ने मातृशक्ति का अभिवादन करते हुए कहा की बल्लभगढ़ क्षेत्र में बदलाव की बयार है माता और बहनों को पूर्ण मान सम्मान मिलेगा । बल्लभगढ़ क्षेत्र के लोग सड़क,सीवर,नाली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी त्रस्त हैं यह व्यवस्थाएं पूरी तरह से बिगड़ी हुई है शहर में चारों तरफ गंदगी का ढेर बना हुआ है सीवरों का पानी गलियों में भरा पड़ा है।पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है जहां मिल रही है वहां पर गंदा पानी आ रहा है क्षेत्र लोगों ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि क्षेत्र के प्रतिनिधि को लोगों का ख्याल ही नहीं है। आम आदमी की वोट से पावर में आने वाले लोग आम आदमी को कोई महत्व नहीं दे रहे हैं और वही आम आदमी अब जाग चुका है और आम आदमी को ही क्षेत्र की कमान सौंपने का मन बना चुका है ऐसे लोग जो 10-10 साल तक क्षेत्र के विधायक रहे लेकिन उन्होंने अपनी तिजोरियां भरने के अलावा और कोई काम नहीं किया है।

ऐसे लोगों को क्षेत्र की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है आने वाला समय आम आदमी का समय होगा और सभी का मान सम्मान होगा। ल्लभगढ़ मेरा परिवार है मैं परिवार के बीच में रहकर मूलभूत सुविधाओं का निपटारा करूंगा और हर गली हर घर तक आपके बीच पहुंचूंगा बदलाव इस स्तर तक होगा कि छोटी बड़ी सभी समस्याओं को निपटाने के लिए मैं जनता के बीच रहूंगा। लोगों को मेरे पास आने की आवश्यकता नहीं होगी मैं लोगो के पास जाऊंगा और हर बड़ी छोटी समस्या का समाधान करूंगा। आपके द्वारा दिया गया एक मौका बल्लभगढ़ का भविष्य बदल देगा।

इस पूर्व दुर्गा शक्ति फाउंडेशन की प्रधान मुनेश नरवाल,सुशीला मलिक,सुशीला चौधरी,कमलेश चौधरी,रानी,ममता शर्मा,हेमलता, मुकेश,कुसुम महाजन,सुधा,निशा सिंह,कविता,रेखा,चांदना शर्मा,ज्योति शर्मा,सीमा शर्मा,रानी शर्मा,मीना गुप्ता,महिमा गुप्ता,लता,विनोद ठाकुर,कनक ठाकुर,पूजा ठाकुर,रेखा ठाकुर,अलका मिश्रा,मीना देवी,अनिता मौर्य,सुनीता पांचाल,नीतू झा,राज बाला,निर्मला चौहान,निकिता पंत,शालिनी चौहान,अनिता चौहान,देविका दुबे,सुमन राय,सविता दहिया,निशा,प्रीति डिक्का,मुकेश चौधरी,मीना पांचाल,रजनी कौशिक,लता सिंगला,भावना चौधरी,बबीता झा,सत्यवती,रिया,रेखा चौधरी,तृप्ति तिवारी,विनीता यादव,कमलेश,आदि सहित दुर्गा शक्ति फाउंडेशन की अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखें और कहा कि महिला शक्ति संयुक्त रूप से इकट्ठा होकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का कार्य करेगी।कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में महिलाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया और गीत संगीत के साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी संस्कृति और परंपराओं के मुताबिक सामाजिक भाईचारे को कायम रखने का कार्य किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के पर प्रधान मुनेश नरवाल ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी इस तरह के बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्योगों के लिए है नायाब बजट: वीरभान शर्मा

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *